क्राइम
BIHAR : स्कूल डायरेक्टर पर अंधाधुंध फायरिंग, बेखौफ अपराधियों के तांडव के बाद इलाके में हड़कंप

PATNA : बिहार में आपराधिक गतिविधियों थमने का नाम नहीं ले रही है। बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला पटना का है, जहां बेलगाम बदमाशों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है और एक निजी स्कूल के डायरेक्टर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है।
स्कूल डायरेक्टर को मारी गोली
बेखौफ अपराधियों ने पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्वालटोली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर पर अंधाधुंध फायरिंग की है। इस फायरिंग में डायरेक्टर गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं और उन्हें आनन-फानन में PMCH में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।