‘लालू प्रसाद अकेला पापी’, जानिए शिवानंद तिवारी ने क्यों दी ऐसी तीखी प्रतिक्रिया

PATNA : चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में CBI की विशेष अदालत द्वारा लालू प्रसाद (Lalu Prasad) को दोषी करार दिए जाने के बाद बिहार की सियासत गरमाई हुई है। अब इस मामले में 21 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी लेकिन इस पूरे मामले पर अब आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर तीखा हमला बोला है।
शिवानंद तिवारी का मोदी-नीतीश पर हमला
शिवानंद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार से तीखे अंदाज में पूछा है कि क्या आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ही अकेले पापी हैं और बाकी तो सभी साधु-संत हैं। अभी रांची की अदालत से लालू प्रसाद को सजा मिली, जो मिलनी ही थी क्योंकि कोर्ट इसी मामले से जुड़े हुए बाकी मामलों में सजा दे चुकी थी इसलिए ये तय था कि इस मामले में भी सजा मिलेगी।
“ऐसा लगता है जैसे सब साधु हैं”
आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि सभी जानता हैं कि ये एक ही मामला है, जिसको मानकर सुनवाई हो रही है इसलिए सजा तो प्रत्याशित थी। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को सजा सुनाए जाने के बाद जिस तरह से सियासी गलियारे से प्रतिक्रिया आ रही है, लगता है कि जैसे ये सभी साधु हैं।

“पीएम ने लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप”
हमारे देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई होने या नहीं होने के पीछे भी सियासी मकसद होता है। उन्होंने कहा कि साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव को याद कीजिए। नीतीश उस वक्त महागठबंधन के सीएम फेस थे और बीजेपी की तरफ से नरेन्द्र मोदी अभियान की कमान अपने हाथ में ली थी। उस दौरान उन्होंने नीतीश पर भ्रष्टाचार और घोटाले के आरोप लगाए थे और 22 आरोप गिनाए थे लेकिन उन आरोपों का क्या हुआ?
शिवानंद तिवारी का दो टूक बयान
शिवानंद तिवारी ने दो टूक अंदाज में कहा विडंबना देखिए कि जिस प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार और घोटालों का आरोप लगाया था, वहीं सीएम नीतीश अब पीएम मोदी की नजरों में सच्चे समाजवादी हो गये।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये भी देखिए कि नीतीश कुमार ने कभी कहा था जिस शख्स का नाम लेने से करोड़ों अल्पसंख्यकों के मन में भय समा जाता है, उसके साथ मैं हाथ नहीं मिलाउंगा लेकिन आज वहीं नीतीश पीएम मोदी द्वारा दिए गये सच्चे समाजवादी के प्रमाण-पत्र को कृपा मानकर ग्रहण कर रहे हैं।