बिहार

समस्तीपुर, नवादा और पूर्णिया के RJD MLC प्रत्याशियों के नाम लगभग तय, इन नामों पर लग सकती है मुहर

PATNA : बिहार के सियासी गलियारे से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि विधान परिषद की स्थानीय निकाय की 24 सीटों को लेकर होने वाले चुनाव को लेकर आरजेडी पूरी तरह एक्शन में आ गयी है। फिलहाल तीन प्रत्याशियों के नाम तय करने को लेकर आरजेडी की अहम बैठक जारी है।

तेजस्वी के नेतृत्व में बैठक

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी की अहम बैठक हो रही है। सूत्रों के मुताबिक समस्तीपुर से पूर्व MLC रोमा भारती और विक्रांत में से किसी एक को पार्टी प्रत्याशी बना सकती है तो वहीं पूर्णिया में किसी अल्पसंख्यक को टिकट दिए जाने की चर्चा जोरों पर है।

बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा

इसके साथ ही नवादा सीट पर एक ही परिवार के 2 लोगों में से किसी एक का नाम फाइनल करने को लेकर फैसला होना है। समस्तीपुर से नाम क्लियर करने को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ समस्तीपुर प्रखंड अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और विधायक, पूर्व विधायक भी मीटिंग में शामिल हैं। इसके साथ ही कई अन्य मुद्दों पर भी पार्टी बैठक में चर्चा हो सकती है।

विदित है कि इस चुनाव में महागठबंधन की तरफ से CPI को बांका और भागलपुर की सीट दी गई है, वहीं शेष 23 सीटों पर आरजेडी प्रत्याशी उतरेंगे। फिलहाल समस्तीपुर, पूर्णिया और नवादा सीट पर प्रत्याशियों के नाम की चर्चा हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button