जीतन राम मांझी ने फिर जतायी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा, कहा : मिला मौका तो…

GAYA : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jeetan Ram Manjhi) के मन में एकबार फिर मुख्यमंत्री बनने की आकांक्षा हिचकोले मार रही है। बिहार का सीएम बनने की फिर से इच्छा जताते हुए जीतन राम मांझी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनायी और कहा कि जब मौका मिलेगा तो अपने आपको साबित कर दूंगा।
मांझी ने जतायी सीएम बनने की इच्छा
बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के विकास के सवाल पर सवालिया लहजे में जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने एक जिले का खूब विकास किया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने ये बयान गया के इमामगंज के रानीगंज में आयोजित संत शिरोमणि जयंती समरोह के दौरान दिया।
“नीतीश जी को मिला 17 साल और मुझे…”
उन्होंने कहा कि अपने गृहजिला के विकास के लिए नीतीश जी को 17 साल मिला और मुझे सिर्फ 7 महीना लिहाजा जब हमको मौका मिला तो हम किसी से कम काम किए क्या?
जीतन राम मांझी ने कहा कि ये मौका की बात है, जिसे अवसर मिलेगा वो अपने आपको साबित करेगा। अगर फिर से मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला तो चूकेंगे नहीं और अपने जिला गया का खूब विकास करेंगे।