बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री के घर भी’षण चो’री, बाहर तैनात रहा गार्ड और चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ कर दिया साफ

PATNA : बिहार में बे’खौ’फ अ’पराधियों ने एकबार फिर लू’ट की बड़ी वा’रदात को अंजाम दिया है और पूर्व मुख्यमंत्री के घर में चो’री की घ’टना को अंजाम देकर लाखों के सामान पर हाथ साफ किया है। हैरानी की बात ये है कि घर के बाहर गार्ड पहरा देता रहा और चो’र घर के अंदर माल साफ करते रहे।
लाखों के सामान पर किया हाथ साफ
बे’खौ’फ चो’रों ने इस घटना को अंजाम जमुई के मलयपुर में दिया है, जहां बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर सिंह के घर पर लाखों के सामान पर हाथ साफ किया है। इस संबंध में पूर्व सीएम चंद्रशेखर सिंह के भतीजे हिमांशु ने बताया कि घर पर परिवार का कोई सदस्य नहीं था लेकिन घर की रखवाली करने के लिए गार्ड हमेशा तैनात रहता था।
आभूषण सहित महंगे बर्तन गायब
हालांकि काफी दिनों बाद जब घर के लोग पहुंचे और ताला खोलकर देखा तो हक्के-बक्के रह गये। घर के अंदर आलमारी और दरवाजा दोनों टूटे हुए थे और सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। घर में रखे आभूषण, महंगे बर्तन और कई सामान गायब मिले। फिलहाल इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गई है।
फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस पूरे मा’मले की तफ्तीश कर रही है। घर के आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।