खेल

बेटी का अंतिम संस्कार कर क्रिकेट मैदान पर लौटा बल्लेबाज और जड़ दिया तूफानी शतक

SPORTS DESK : बेटी का अं’तिम सं’स्कार कर क्रिकेट मैदान पर लौटा बल्लेबाज और जड़ दिया ताबड़तोड़ शतक । जी हां, इस खबर को सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे और हैरान हो जाएगा लेकिन वाकई ये बात सौ आने सच है। इस तरह की घटना ने एकबार फिर इस क्रिकेटर की दिलेरी को बयां किया है।

बेटी का किया अं’तिम संस्कार और फिर….

दरअसल, रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में बड़ौदा के बल्लेबाज विष्णु सोलंकी (Vishnu Solanki) ने बल्ले से कोहराम मचाते हुए सेंचुरी ठोक डाली है। हालांकि बड़ी बात ये है कि क्रिकेट मैदान पर उतरने से पहले इस क्रिकेटर ने अपने कलेजे के टुकड़े का अंतिम संस्कार किया।

इस मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वह 131 रनों पर नाबाद थे। उनकी इस पारी के दम पर बड़ौदा की टीम 400 रनों के करीब पहुंच गई। सेंचुरी ठोंकने के बाद विष्णु सोलंकी  (Vishnu Solanki) ने कोई जश्न नहीं मनाया। माना जा सकता है कि उनका शरीर क्रिकेट फील्ड पर जरूर था लेकिन मन बेटी के साथ था, जो इस दुनिया में नहीं रही।

भरे मन से मैदान पर उतरे और मचा दिया कोह’रा’म

बताया जा रहा है कि विष्णु सोलंकी को उनकी बेटी की जन्म की खबर मिली लेकिन 24 घंटे के अंदर ही उन्हें बेटी की मौत की खबर मिली। वो उस वक्त बड़ौदी रणजी टीम के साथ भुवनेश्वर में थे। बेटी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बड़ौदा के लिए उड़ान भरी और फिर तीन के अंदर टीम के साथ वापस जुड़ गये और सेंचुरी ठोक डाली।

हर कोई कर रहा सैल्यूट

फिलहाल क्रिकेटर विष्णु सोलंकी की इस दिलेरी पर हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है। सौराष्ट्र के विकेटकीपर – बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने ट्वीट करते हुए विष्णु सोलंकी और उनके परिवार को सैल्यूट किया है। उन्होंने लिखा है कि यह किसी भी तरह से आसान नहीं है। कई और शतक और सफलता के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

वहीं, बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के CEO ने कहा है कि वे असल जिंदगी के हीरो है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button