BIHAR : दो पक्षों में जमकर हुई मा’रपीट, एक महिला की बे’रहमी से ह’त्या, गांव में त’नाव

ARA : बिहार में हिं’सक वा’रदातों पर लगाम नहीं लग पा रहा है। ताजा मामला भोजपुर जिले का है, जहां आपसी वि’वाद में दो पटीदारों में जमकर मा’रपीट हो गई और देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया है कि इस मा’रपीट की वजह से एक महिला की मौ’त हो गई, वहीं उसका पति गंभीर रूप से ज’ख्मी है।
आपसी विवाद में म’र्डर
ये पूरा मामला भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव की है। फिलहाल परिजनों और ग्रामीणों की मदद से पी’ड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि जब महिला को अस्पताल ले जाया गया तो वहां चिकित्सकों ने उसे मृ’त घोषित कर दिया।
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मा’मले की तफ्तीश में जुट गई है। आपको बता दें कि मृ’तका आशा देवी मिश्रवलिया गांव निवासी जयराम सिंह की पत्नी थी।
तफ्तीश में जुटी पुलिस
इस पूरे प्रकरण पर मृ’तका के पुत्र ने बताया कि पट्टीदार शंकर सिंह, उसकी पत्नी शुभवंती देवी, आत्मा देवी, संजू कुमारी और सीमा कुमारी ने लोहे के रॉड से वा’रकर उसकी मां का म’र्डर किया है। इसके साथ ही उसे और उसके पिता को भी मा’रा गया है। फिलहाल पिता गंभीर रूप से ज’ख्मी हैं और इलाज जारी है।
इधर, इस घ’टना के बाद पुलिस ने श’व को बरामद कर पो’स्टमॉर्ट’म कराया है और फिर श’व को परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना के बाद घर में मा’तम का माहौल है।
वहीं, चरपोखरी थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में एक महिला को गि’रफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों को भी जल्द गि’रफ्तार कर लिया जाएगा।