BIHAR : मौसम विभाग का अ’लर्ट, बिहार के इन इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने के आसार

PATNA : बिहार के लिए एकबार फिर मौसम विभाग ने अ’लर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी शनिवार को एकबार फिर तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने के पूरे आसार है। इसके साथ ही कई इलाकों में बारिश के साथ व’ज्रपा’त भी हो सकता है।
इन इलाकों के लिए मौसम विभाग का अ’लर्ट
मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व हिस्से में अगले 48 घंटे में उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-पूर्व और दक्षिणी – पूर्वी भाग में बारिश के साथ ठ’नका गिरने के आसार है। हालांकि पुरवैया चलने की वजह से उमस महसूस की गई है। फिलहाल बिहार में अभी कम दबाव का केन्द्र बना हुआ है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे तक मौसम में उतार-चढ़ाव होता रहेगा। अधर, सूबे के दक्षिणी-पश्चिमी हिस्से में शुक्रवार को हुई बारिश के दौरान ठनका भी गिरा है। इसके साथ ही हल्की से मध्यम बारिश भी दर्ज की गई है।
सामान्य से अधिक बारिश नुकसानदेह
फिलहाल प्रदेश के अधिकतम तापमान औसतन दो से तीन डिग्री नीचे और न्यूनतम मापमान सामान्य से दो से चार डिग्री अधिक चल रहा है। उल्लेखनीय है कि बिहार में शीतकालीन बारिश 39 मिलीमीटर हो चुकी है, जो कि सामान्य से सौ फीसदी अधिक है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सामान्य से अधिक हो रही बारिश नुकसानदायक साबित हो सकती है। खासकर वह फसलें जो पकने की कगार पर हैं।