क्राइम
बिहार STF को मिली बड़ी कामयाबी, 50 हजार रुपये का इनामी अ’पराधी गि’रफ्तार

PATNA : बिहार STF को एकबार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। बिहार STF ने पटना के मो’स्टवांटे’ड शंकर यादव को ध’र-द’बोचा है। STF की इस बड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस प्रशासन राहत की सांस ले रहा है।
50 हजार का इनामी ब’दमाश गि’रफ्तार
बताया जा रहा है कि मो’स्टवां’टेड शंकर यादव को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय से गि’रफ्तार किया गया है। बिहार STF को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद STF ने जा’ल बिछाते हुए ये सफलता हासिल की है।
विदित है कि मो’स्टवां’टेड शंकर यादव पर कई आ’पराधिक मामले द’र्ज थे और कई सं’गीन मामलों में इसकी त’ला’श थी। मो’स्टवांटे’ड शंकर यादव पर 50 हजार रुपये का इनाम भी था। फिलहाल बिहार STF की इस कामयाबी को काफी बड़ा माना जा रहा है।