विधानसभा स्पीकर से दु’र्व्यवहार पर गरम हुए BJP-RJD विधायक, सरकार को घेरा, समर्थन में उठ खड़ा हुआ सदन

PATNA : बिहार विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन है। दूसरे दिन बिहार एसेंबली में खूब हंगामा हुआ है। हालांकि आज डिप्टी सीएम और सूबे के वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा बजट पेश किया जाना है लेकिन उसके पहले सदन में आज विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा से लखीसराय में दुर्व्यवहार का मामला भी उठा।
विस अध्यक्ष से दु’र्व्यवहार का उठा मामला
भारतीय जनता पार्टी के विधायक संजय सरावगी ने डीजीपी की शारीरिक भाषा और बयान पर गहरी आपत्ति जताते हुए इस मुद्दे को उठाया। विधायक संजय सरावगी ने कहा कि अध्यक्ष के साथ पुलिस अधिकारियों ने बदतमीजी की है। हमने विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया। आपने बैठक बुलाई। बैठक से निकलने के बाद डीजीपी का बयान सही नहीं था। वो घोर आपत्तिजनक था। यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
‘स्पीकर से जुडा है मामला’
वहीं, सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मामला स्पीकर से जुड़ा हुआ है। हम सरकार की तरफ से स्पष्ट करना चाहते हैं। आप स्वयं इस मामले को देख रहे हैं तो सारे सदस्यों को आसन पर भरोसा होना चाहिए। विजय चौधरी ने कहा कि विपक्षी विधायकों को आसन पर भी भरोसा नहीं है। विपक्षी विधायक आपके अवमानना की बात कर रहे लेकिन आप पर भरोसा नहीं कर रहे।
इस पर विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने सभी सदस्यों से खड़ा होने को कहा। आसन की तरफ से कहा गया कि जो विधायक आसन पर भरोसा करते हैं, वो खड़े हो जाएं। इसके बाद सारे सदस्य सीट पर खड़े हो गए।