क्राइम
बिहार में 25 लाख रुपये की दि’नदहा’ड़े लू’ट, इलाके में मचा ह’ड़कं’प

MUZAFFARPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है कि बे’खौ’फ लु’टेरों ने मुजफ्फरपुर में लू’ट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। ह’थियारबं’द अ’पराधियों ने रिलायंस पेट्रोल पंप के कर्मचारी से 25 लाख रुपये लू’ट लिए हैं और मौके से फरा’र हो गये हैं। इस घटना के बाद इलाके में स’नसनी फैल गई है।
25 लाख रुपये की लू’ट
ये घटना मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के दिघरा की है। बताया जा रहा है कि रिलायंस पेट्रोल पंप का कर्मी स्कूटी से 25 लाख रुपये लेकर बैंक में जमा करने के लिए जा रहा था, तभी घा’त लगाए लु’टेरों ने बं’दूक की नों’क पर लू’ट की इस बड़ी वा’रदात को अंजाम दिया और मौके से फरा’र हो गये।
फिलहाल लू’ट की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मा’मले की तफ्तीश में जुट गई है।