क्राइम
BIHAR : पुलिस टीम पर ह’मला, 6 से अधिक पुलिसकर्मी बुरी तरह ज’ख्मी, इलाके में त’नाव

MUZAFFARPUR : इस वक्त एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि मुजफ्फरपुर में पुलिस पर ग्रामीणों ने ह’मला किया है। इस ह’मले में 6 पुलिसकर्मी ज’ख्मी बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद इलाके में त’नाव व्याप्त है।
इलाके में त’नाव
ये पूरी घटना के सकरा थाना क्षेत्र के भेगरहा की है। बताया जा रहा है कि एक आरोपी को गि’रफ्तार करने के लिए पुलिस गई थी लेकिन वहां मौजूद लोगों ने पुलिस टीम पर ही ह’मला बोल दिया। ग्रामीणों द्वारा किए गये प’थराव में 6 पुलिसकर्मी ज’ख्मी हो गये। पुलिस श’राब मा’मले में आरोपी को गि’रफ्तार करने पहुंची थी।
बाद में पुलिस ने जवाबी का’र्रवाई करते हुए ला’ठीचा’र्ज कर दिया और फिर मौके से सभी लोगों को ख’देड़ दिया। इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग भी की। फिलहाल स्थिति त’नावपूर्ण बनी हुई है।