जेडीयू – बीजेपी गठबंधन में गांठ!, बोले ललन सिंह : भाजपा से परिस्थितियों का गठबंधन, सुना दी खरी-खरी

PATNA : बिहार की सियासत एकबार फिर गरमाने वाली है क्योंकि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। उत्तरप्रदेश के बलिया में ललन सिंह ने बीजेपी के साथ जेडीयू के गठबंधन को परिस्थितियों वाला गठबंधन करार दिया है।
तेजस्वी की भाषा बोलने लगे ललन सिंह!
जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि बिहार में हमारा गठबंधन किन हालातों में बना, ये सभी को मालूम है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि बिहार से बाहर जेडीयू अपने बूते चुनाव में नहीं उतरे। जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने बलिया में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ये बातें कहीं।
फिलहाल जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं। वहीं, बिहार के सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरम है क्योंकि साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी लगातार कहते रहे हैं कि जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन परिस्थितिवश है।
‘बड़ा मुकाम हासिल करेगी जेडीयू’
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू 28 सीटों पर ताल ठोक रही है, जिसमें ललन सिंह का दावा है कि विधानसभा चुनाव में जेडीयू कम-से-कम 5 सीटें जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर हम साल 2017 से ही कोशिश करते तो निश्चित रूप से साल 2022 का रिजल्ट और बड़ा होता लेकिन कोई बात नहीं।
अब उत्तर प्रदेश में जेडीयू जनसंपर्क अभियान तेज करने के साथ पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी, जिसके बाद 2027 में हमारी पार्टी बड़ा मुकाम हासिल करेगी।
गरमाएगी बिहार की सियासत!
इसके साथ ही ललन सिंह ने ये भी कहा कि मणिपुर में पार्टी ने अपने दम पर सीटें हासिल की। इसके साथ ही आंध्रप्रदेश निकाय चुनाव में जेडीयू और बीजेपी को बराबर की सीटें मिलीं लिहाजा हम भी दूसरे राज्यों में अपना विस्तार चाहते हैं, इसके लिए हमें कोई गठबंधन रोक नहीं सकता।
फिलहाल जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के इस बयान के बाद बिहार का सियासी तापमान गरमाने लगा है।