मौसम विभाग का अ’लर्ट, बिहार के इन इलाकों में आज होगी बारिश, इस दिन से सुधरेगा मौसम का मिजाज

PATNA (Bihar Weather Update) : बिहार के लिए मौसम विभाग ने एकबार फिर अ’लर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक सूबे के कई जिलों में आज एकबार बादल छाए रहने के साथ बारिश हो सकती है लिहाजा लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
मौसम विभाग का अ’लर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक सूबे में पछुआ हवा की गति 8-10 किमी प्रतिघंटा है लिहाजा इसके प्रभाव से सूबे के दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पूर्व भाग के स्थानों पर बारिश और दक्षिण-पूर्व भाग भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया में मेघ-गर्जन के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है। वहीं, सूबे के शेष इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
इस दिन से होगा सुधार
मौसम विभाग की माने तो मंगलवार से प्रदेश के मौसम में सुधार देखने को मिलेगा। मंगलवार से अगले 4 दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क बने रहने के साथ रात के तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा।