आरजेडी में होगा इस पार्टी का विलय, तेजस्वी से मुलाकात के बाद पूर्व सांसद ने कर दी घोषणा

PATNA : बिहार की सियासत जोर नई करवट ले रही है। प्रदेश में एकबार फिर एक और पार्टी का विलय लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी में होने जा रहा है। इस सिलसिले में पूर्व सांसद देवेन्द्र यादव का नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात भी हो गई है।
देवेन्द्र यादव की पार्टी का होगा विलय
तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद पूर्व सांसद देवेन्द्र यादव ने कहा है कि 23 मार्च को लोहिया जी की जयंती के मौके पर वे अपनी पार्टी का विलय आरजेडी में करेंगे। इस तरह से समाजवादी जनता दल (डेमोक्रेटिक) का विलय पूरी तरह से आरजेडी में हो जाएगा।
23 मार्च को लोहिया जयंती के मौके पर आयोजित होने वाले मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौजूद रहेंगे। लोहिया जयंती के दिन आयोजित मिलन समारोह में वे और उनके दल के लोग आरजेडी में शामिल होंगे।
तेजस्वी के हाथों को करेंगे मजबूत
तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद देवेन्द्र यादव ने कहा कि आरजेडी सामाजिक न्याय धर्म और निरपेक्षता की सबसे ताकत है। इस ताकत को किसी भी हालत में कमजोर नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि आरजेडी नेता तेजस्वी जी के हाथों को अब वे और मजबूत करेंगे। यह इस वक्त की मांग भी है। उन्होंने कहा तेजस्वी यादव ए-टू-जेड को अपनी पार्टी में जोड़ना चाहते हैं। ऐसे वक्त में इस मूवमेंट को आगे बढ़ाने में मैं उनका साथ दूंगा।