राजधानी पटना में बड़ी लू’ट, ह’थियार के बल पर व्यवसायी से 6 लाख रुपये की लू’ट

PATNA : बेखौ’फ लु’टेरों ने एकबार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है और ह’थियार के बल पर 6 लाख रुपये लू’ट लिए हैं। पटना सिटी में हुई इस घ’टना के बाद इलाके के व्यापारियों में द’हशत का माहौल है।
बेखौ’फ लु’टेरों का तां’डव
बताया जा रहा है कि पटना सिटी के नदी थाना क्षेत्र के गढ़ोचक इलाके में एक तेल कारोबारी से 6 लाख रुपये की लू’ट हुई है। फतुहा थाना क्षेत्र के देवी चक निवासी दिव्यकांत कुमार कच्ची दरगाह से तगादा कर घर लौट रहे थे , तभी बाइक सवार तीन अ’पराधि’यों ने ह’थियार के बल पर रुपयों से भरा बैग लू’ट लिया और मौके से फरा’र हो गये।
त’फ्तीश में जुटी पुलिस
फिलहाल इस वा’रदात की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की त’फ्तीश में जुट गई है। पुलिस ने इस मा’मले में अज्ञात अ’पराधि’यों के खिलाफ के’स द’र्ज करने के बाद मामले की छा’नबीन शुरू कर दी है। लू’ट की इस वारदात के बाद पुलिस के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।