ब्रेकिंग न्यूज़ : बिहार के कई जे’लों में एकसाथ छा’पेमारी, कै’दियों में मचा ह’ड़कंप

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि बिहार में बेहतर लॉ एंड ऑर्डर को लेकर प्रदेश की पुलिस और भी सख्त हो गई है। इसी क्रम में सूबे के कई जे’लों में छा’पेमारी की गई है। पुलिस की इस छा’पेमारी से जे’ल में ह’ड़कं’प मच गया है। वहीं, कै’दियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला है।
बिहार के कई जे’लों में छा’पा
बताया जा रहा है कि बिहार में स्थानीय निकाय प्राधिकार की 24 सीटों पर होने वाले MLC चुनाव और होली को लेकर जे’लों में ये छा’पेमारी की गई है। बिहार के खगड़िया, गोपालगंज और छपरा के जे’लों में छा’पेमारी की गई है। इन जिलों के डीएम और एसपी समेत पूरे प्रशासनकि अमले ने रे’ड मारी है।
गोपालगंज-छपरा में छा’पा
जानकारी के मुताबिक गोपालगंज और छपरा मंडल कारा में SDPO, SDM और DM के नेतृत्व में छा’पेमारी की गई। छा’पेमारी से जे’ल प्रशासन और कै’दियों के बीच ह’ड़कंप म’च गया। इसके अलावा खगड़िया मंडल का’रा में SDM की अगुवाई में जेल के वार्ड में तला’शी ली गई। कैदी वार्डो की तला’शी के दौरान SDPO समेत कई थानों की पुलिस मौजूद थी।
इसी तरह से हाजीपुर मंडल कारा में भी छा’पा मा’रा गया। यहां DSP और BDO के नेतृत्व में छा’पेमारी की गई। हालांकि इस रेड में कोई भी आ’पत्तिजन’क समान बरामद नहीं हुआ है।
फिलहाल जे’ल में हुई इस छा’पेमारी को लेकर पुलिस ने रूटीन वर्क बताया है।