ब्रह्मर्षि सेवा समाज का होली मिलन समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न, लोगों ने सपरिवार की मस्ती

हैदराबाद : ब्रह्मर्षि सेवा समाज का सालाना होली मिलन समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ। शहर के कोमपल्ली स्थित जयदर्शिनी इंक्लेव में देर रात तक चले आयोजन में बड़ी संख्या में नगरद्व्य में रहने वाले ब्रह्मर्षि समाज के लोग सपरिवार शामिल हुए।
होली मिलन रंगारंग कार्यक्रम संपन्न
ब्रह्मर्षि सेवा समाज, हैदराबाद के संयुक्त सचिव रघुवीर सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार होली मिलन के जलसे में प्रवासी कलाकारों ने पारंपरिक होली गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समां बांध दिया। समाज की अध्यक्ष इंदिरा राय की देखरेख में सम्पन्न हुए पूरे आयोजन होली मिलन के इस समारोह में हर उम्र के लोगों का उत्साह देखते बन रह था।

एक ओर महिलाओं ने होली के रंगों की छटा बिखेरी, तो वहीं पुरुषों ने भी हुरियारी मस्ती से माहौल को सराबोर किया। समाज के वरिष्ठ सदस्य रामकुमार सिंह, हेमंत ठाकुर , संजय राय , उमेश मिश्र और अजित कुमार की अगुवाई वाली भजन मंडली के कलाकारों ने बिहार-यूपी में सदियों से जारी होली गायन की परपंरा को हैदराबाद में भी जीवंत कर दिया।
लोगों ने सपरिवार की मस्ती
ढोल, झाल, मजीरे और हारमोनियम पर लोक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक होली ( फगुआ ) गीत गाये, जिसमें धार्मिक और परंपरागत गीतों का समन्वय रहा । होली गायन में महिलाओं ने भी हारमोनियम, ढोलक और झाल के साथ एक से एक फागुन के लोकगीत गा कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
महिला मंडली गायन का नेतृत्व खुद अध्यक्ष इंदिरा रॉय ने किया और संगत में अंशु चौधरी, सुनीता सिंह, किरण सिंह, छाया रॉय, अमिता सिन्हा, प्रिया, आशा सिंह, अर्चना सिंह रिंकू ने झूम कर गया ।

कार्यक्रम के उतरार्ध में समाज की महिलाओं ने भी होली गीतों के मधुर धुन पर जमकर ठुमके लगाए और खूब मस्ती की। बीच- बीच में ठंढई की सेवा लोगों को होली के पुराने रंग में सराबोर करती रही। लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकार, फूलों की पंखुड़ियां बिखेरकर और गले लगकर होली की बधाईयां दी। आयोजन में बुजुर्गों ने छोटों को आशीष दिया, तो वहीं बच्चों में होली की खुमारी साफ झलकी।