भोपाल से गि’रफ्तार आ’तंकियों का सामने आया बिहार कनेक्शन, रिमोट बेस स्ली’पर सेल घूम रहे हैं आपके बीच

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जमात-ए-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (JMB) के ‘गिरफ्तार किए गये 4 आ’तंकियों का बिहार और यूपी कनेक्शन सामने आ रहा है। इस खुलासे के बाद खुफिया एजेंसियां अ’लर्ट मोड में आ गई है।
आ’तंकियों का बिहार कनेक्शन
भोपाल से गि’रफ्तार किए आ’तंकियों से पूछताछ के दौरान ये बातें सामने आयी है। बताया जा रहा है कि बिहार के कई जिलों में इन्होंने नेटवर्क तैयार किया है और कई लोगों के संपर्क में थे। बिहार में स्ली’पर सेल को एक्टिव करने का काम कर रहे थे। खासकर युवाओं का ब्रेनवॉश कर अपने साथ जोड़ रहे थे।
बताया ये भी जा रहा है कि अपने संगठन जमात-ए-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (JMB) की स्टूडेंट विंग के जरिए ही ये बिहार में स्ली’पर सेल को एक्टिव कर रहे थे। यही नहीं गि’रफ्तार किए गये आ’तंकियों ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से फर्जी दस्तावेज तैयार कराए थे।
यूपी से भी जुड़ा कनेक्शन
सहारनपुर में फर्जी वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड बनवाए गये थे। फिलहाल इस पूरे मामले में 16 से अधिक सं’दिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। केन्द्रीय एजेंसियां अ’लर्ट मोड में आ गई है और पूछताछ के दौरान मिल रही जानकारियों को दूसरे राज्य की एजेंसियों से साझा किया जा रहा है, जिसके आधार पर लगातार गि’रफ्तारियां हो रही हैं।
100 से ज्यादा रिमोट बेस स्लीपर सेल घूम रहे हैं आपके बीच
विदित है कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके से ATS यानी Anti-Terrorism Squad ने सोमवार के तड़के एक घर से 4 सं’दिग्ध आ’तंकियों को गि’रफ्तार किया है। ATS लगातार इन गि’रफ्तार आ’तंकियों से पूछताछ कर रही है। रिमांड पर लेकर मध्यप्रदेश के साथ-साथ देश में फैले नेटवर्क का पता लगा रही है। ये आतंकी बांग्लादेश के प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-मुजाहिद्दीन (JMB) के सदस्य हैं.
सूत्रों के अनुसार इस आतंकी ग्रुप ने 100 से ज्यादा रिमोट बेस स्लीपर सेल तैयार कर लिए हैं। यह स्लीपर सेल किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। अब पुलिस के सामने चुनौती है कि यहां पर सक्रिय इस नेटवर्क को किस तरीके से ध्वस्त किया जाए। आतंकवादियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस के होश फाख्ता हैं। उसने अब अ’लर्ट भी जारी किया है।