नीतीश के गुस्से के बाद तेजस्वी ने शुरू की घेराबंदी, बोले : सदन में CM को मांगनी होगी माफी

PATNA : बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विधानसभा अध्यक्ष पर किए गये हमले के बाद सियासी माहौल गरमा गया है। हालांकि इस पूरे मामले पर बीजेपी ने पूरी तरह से चुप्पी साध ली है लेकिन इसी मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की घेराबंदी शुरू कर दी है।
तेजस्वी ने शुरू की घेराबंदी
आज तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी में आरजेडी विधायकों ने आज विधानसभा में जबरदस्त हंगामा किया है। विधानसभा में आरजेडी मुख्यमंत्री से खेद जताने की मांग कर रही है। उधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कटिहार से सीएम नीतीश पर हमला बोला है।
‘सदन में माफी मांगें नीतीश’
तेजस्वी यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा अध्यक्ष के साथ जिस तरह पेश आए हैं, वह लोकतंत्र के लिए बेहद निंदनीय है। नीतीश कुमार का रवैया लोकतंत्र की हत्या करने के समान है। अगर लोकतंत्र को बचाना है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तत्काल विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा से सदन में माफी मांगी चाहिए।
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार विधानसभा अध्यक्ष को डिक्टेट करना चाहते थे, जो नहीं हो सका और उसी की हताशा का परिणाम है कि मुख्यमंत्री सदन में इस तरह का बर्ताव करते नजर आए।
‘विधानसभा अध्यक्ष का अ’पमान बर्दाश्त नहीं’
तेजस्वी यादव ने कहा है कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से कोई उंगली उठाकर बात करें। सरकार में बैठे लोग ही विधानसभा अध्यक्ष का अपमान कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री की तरफ से खेद जताए बगैर विधानसभा में आगे की कार्यवाही चला पाना मुश्किल होगा।
तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि ऐसे में इस मौजूदा समस्या का केवल एक हल है कि नीतीश कुमार सदन में खेद जताएं। तेजस्वी ने कहा कि सरकार के नाम पर बिहार में सर्कस चल रहा है। बीजेपी के विधायक अपने ही मंत्री के ऊपर आरोप लगाते हैं। अधिकारियों की मनमानी से मंत्री इतना परेशान हैं कि इस्तीफे तक की बात कह देते हैं और अब विधानसभा के अंदर स्पीकर को मुख्यमंत्री ही हड़का रहे हैं।