बिहार

भारी गतिरोध के बीच विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा दिल्ली रवाना, गरमाया बिहार का सियासी पारा

PATNA : बिहार के सियासी गलियारे से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि विधानसभा में भारी गतिरोध के बीच स्पीकर विजय कुमार सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha) दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं, जहां वे आलाकमान से अपने दिल की बात सुनाएंगे। सूत्रों के मुताबिक पार्टी आलाकमान ने उन्हें दिल्ली बुलाया है।

विधानसभा अध्यक्ष दिल्ली रवाना

सूत्रों के मुताबिक बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा 17 मार्च को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे और अपनी बात रखेंगे। पार्टी के भीतर हो रही चर्चाओं के मुताबिक जेपी नड्डा इस मामले में खुद मध्यस्थता करेंगे। चर्चा तो ये भी है कि विजय कुमार सिन्हा ने मान-सम्मान बचाने के लिए इस्तीफा देने तक की बात कह दी है। इसके बाद ही पार्टी आलाकमान एक्टिव हुआ है।

गरमाया बिहार का सियासी माहौल

हालांकि ये बड़ी अचरज की बात है कि बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है और ऐसे में स्पीकर का बाहर जाना अजूबा लगता है। आपको बता दें कि सोमवार को बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार विधानसभा अध्यक्ष पर की गई टिप्पणी के बाद से ही सूबे का सियासी माहौल गरमाया हुआ है।

बिहार के बदले सियासी माहौल के बीच आज दिनभर विधानसभा अध्यक्ष सदन में नहीं पहुंचे। हालांकि इस दौरान वे विधानसभा में स्थित अपने कक्ष में मौजूद रहे। मंगलवार को बिहार विधानसभा में विपक्षी विधायकों ने इस मामले को लेकर जमकर हंगामा मचाया और सीएम नीतीश कुमार से माफी की मांग की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button