बिहार में से’क्स रै’केट का खु’लासा, बिरियानी हाउस की आड़ में चल रहा था धं’धा, पुलिस ने मारा छापा तो…

बेतिया : बिहार में एकबार फिर से’क्स रैकेट (Sex Racket busted in Bihar) का बड़ा खुलासा हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर बेतिया पुलिस ने कार्रवाई की और जि’स्मफरो’शी के धं’धे का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने जनता सिनेमा के पास बिरियानी हाउस में छापा मारा और से’क्स रैकेट का बड़ा खुलासा किया।
बिहार में से’क्स रै’केट का खु’लासा
बताया जाता है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब बिरियानी हाउस के अंदर बने कमरे में छापा मारा तो अंदर का नजारा देख शर्मसार हो गई। मौके से दो लड़कियों के साथ ग्राहक को गिरफ्तार किया गया। होटल की तलाशी के दौरान मौके से श’राब के साथ-साथ कई आ’पत्तिजनक सामान भी बरामद किए गये।
महिला थाना से कुछ दूरी पर चल रहा था धं’धा
फिलहाल पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, लड़कियों का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक महिला थाना और नगर थाना की टीम ने सोमवार की देर रात ये छा’पेमारी की है। इस रेड के दौरान पुलिस ने 2 युवतियों के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि से’क्स रैकेट महिला थाना से चंद कदमों की दूरी पर ही चल रहा था लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।