BREAKING : नदी के बीचोबीच पलटी नाव, हा’दसे में कई लोग लापता, इलाके में मची ची’ख-पु’कार

NEWS DESK : एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बड़ा नाव हा’दसा हुआ है, जिसमें कई लोगों के ला’पता होने की आशं’का जतायी जा रही है। इस हा’दसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
यूपी में बड़ा नाव हा’दसा
बताया जा रहा है कि यूपी के बाराबंकी के सुबेहा थाना क्षेत्र के बिगनिहा गांव के पास गोमती नदी में ये हा’दसा हुआ है, जहां यात्रियों से भरी नाव प’लट गई। इस हा’दसे के बाद कुछ लोग तैरकर नदी किनारे सकुशल लौट आए लेकिन अब भी कई लोगों के ला’पता होने की आशं’का जतायी जा रही है। फिलहाल गोताखोरों की टीम मौके पर मौजूद है और सर्च ऑपरेशन जारी है।
सर्च ऑपरेशन जारी
वहीं, हा’दसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और SDM पहुंच गये और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। इस हा’दसे में 10 से अधिक लोगों के डू’बने की आशं’का जतायी जा रही है। फिलहाल अबतक दो श’वों को बाहर निकाला गया है।
सीएम योगी ने जताया दुख
वहीं, हा’दसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग’हरा शो’क व्यक्त किया है और शो’क संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।