बिहार विधानसभा अध्यक्ष नाराज!, लंच ऑवर के बाद भी सदन में नहीं पहुंचे स्पीकर, आरजेडी का हं’गामा

PATNA : बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई टिप्पणी के बाद प्रदेश में सियासी बवाल मचा हुआ है। सोमवार को हुई घटना के बाद आज मंगलवार को जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो बिहार विधानसभा अध्यक्ष सदन में नहीं आए। हालांकि वो अपने कक्ष में मौजूद हैं।
बिहार विधानसभा में हं’गामा
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के सदन में नहीं आने के बाद लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी ने जमकर हंगामा किया, जिसकी वजह से कार्यवाही भोजनावकाश यानी दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। दोपहर 2:00 बजे जब विधानसभा की बैठक दोबारा शुरू हुई तो भी स्पीकर विजय कुमार सिन्हा सदन में नहीं पहुंचे। इसके बाद अभ्यासी सदस्य के तौर पर बीजेपी विधायक प्रेम कुमार कार्यवाही का संचालन करते दिखे।
वेल में आए विपक्षी सदस्य
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सदन के पटल पर विधायी संबंधी दस्तावेज रखे। इसके बाद ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से बजट का प्रस्ताव रखा गया। आसन पर मौजूद प्रेम कुमार ने विपक्षी सदस्यों को कटौती प्रस्ताव पेश करने के लिए कहा लेकिन हं’गामे के बीच सदन में विपक्षी सदस्य वेल में आ गए।
इस दौरान कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे ने कटौती प्रस्ताव पेश किया और अपना संबोधन शुरू किया लेकिन इसी बीच फिर से हंगामा शुरू हो गया। सदन में हंगामा बढ़ते देख कार्यवाही को 4 बजकर 50 मिनट तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
विधानसभा स्थित कक्ष में हैं अध्यक्ष
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा विधानसभा स्थित अपने कक्ष में मौजूद हैं लेकिन सदन की कार्यवाही का संचालन करने वह नहीं आ रहे हैं। विपक्ष इस मसले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से माफी की मांग कर रहा है, वहीं स्पीकर भी मुख्यमंत्री की तरफ से किए गए बर्ताव को लेकर खासे नाराज हैं।