बिहार के इस जिले में बनेगा मेगा टेक्सटाइल पार्क, बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार, 1719 एकड़ भूमि चिह्नित

PATNA : रोजगार की तलाश में भटक रहे बिहार की जनता के लिए बड़ी खुशखबरी है कि पश्चिम चंपारण में पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना की जाएगी। ये टेक्सटाइल पार्क 1719 एकड़ में फैला होगा। इस पार्क में प्रदेश सरकार का 51 फीसदी और केन्द्र सरकार का 49 फीसदी इक्विटी होगा।
टेक्सटाइल पार्क की होगी स्थापना
इस योजना के जरिए रोजगार का सृजन होगा। साथ ही प्रदेश में निवेश को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही देश-विदेश में वस्त्र उद्योग में व्यापक पहचान भी मिलेगी। इस संबंध में बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार विधानसभा में इसका एलान किया।
4445 करोड़ रुपये होंगे खर्च
बजट पर चर्चा के दौरान उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने विभाग की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में 7 पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए मंजूरी दी है। सरकार द्वारा इस योजना में अगले 5 सालों में 4 हजार 445 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
इस योजना के तहत बुनियादी ढांचे के विकास के लिए केंद्र सरकार दो चरणों में परियोजना लागत का 30 फीसदी पूंजी सहायता के तौर पर देगी। इसके लिए हर एक ग्रीन फील्ड पार्क के लिए अधिकतम 500 करोड़ और हर ब्राउन फील्ड पार्क के लिए अधिकतम 200 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
1719 एकड़ भूमि चिह्नित
इस संबंध में बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में दो दिनों के अंदर ही टेक्सटाइल पार्क के लिए 1719 एकड़ भूमि भी चिह्नित कर ली गई है।
इसके साथ ही उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बताया कि कोरोना के वक्त देश में सबसे अधिक निवेश प्रस्ताव बिहार ने हासिल किया था।
कार्गो टर्मिनल की होगी स्थापना
बिहार में उद्योगों के विकास के लिए सिंगल विंडो क्लियरेंस और इज ऑफ डूइंग बिजनेस को बेहतर बनाने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है। इसके साथ ही पटना के नजदीक बिहटा में 10 एकड़ में इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल टेक्नोलॉजी स्थापित होगा, जहां बीटेक और एमटेक की पढ़ाई होगी।
अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत गया में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर का निर्माण होगा। पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान के तहत रेल मंत्रालय द्वारा सीतामढ़ी के बथनाहा में कार्गो टर्मिनल की स्थापना होगी।