क्राइम
बिहार में भीषण हा’दसा, बेकाबू ट्रक ने ऑटो को रौं’दा, दो युवकों की स्पॉटडे’थ

पूर्णिया : बिहार में एकबार फिर बेकाबू रफ्तार का क’हर देखने को मिला है। बेलगाम ट्रक की च’पेट में आने से दो युवकों की द’र्दनाक मौ’त हो गई है। इस हा’दसे के बाद इलाके में ची’ख-पु’कार मच गई है।
दो युवकों की दर्दनाक मौ’त
ये घटना पूर्णिया के कस्बा थाना क्षेत्र के झरनापुल के पास की है, जहां दो युवक अपनी कार को बनवाने के लिए एक ऑटो से टोकन लेकर सर्विस सेंटर जा रहे थे, तभी बे’काबू ट्रक ने पीछे से जोरदार ट’क्कर मार दी, जिससे ऑटो और कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौ’त हो गई। दोनों अररिया जिले के रहने वाले थे।
इधर, घ’टना की जानकारी मिलते ही दोनों के परिजन पूर्णिया सदर अस्पताल पहुंचे, जहां रो-रो’कर उनका बुरा हाल है। वहीं, पुलिस ने श’व को अपने क’ब्जे में लेकर पो’स्टमॉर्ट’म के लिए अस्पताल भेज दिया है, वहीं ट्रक ड्राइवर की तला’श जारी है।