लाइफस्टाइल

AAJ KA RASHIFAL (23 March 2022) : इस राशि के जातकों को होगा दोगुना धन लाभ, जानिए आज का राशिफल

TODAY HOROSCOPE : ज्योतिष में ग्रहों की चाल से ही शुभ और अशुभ पल बनते हैं, जो आम आदमी के जीवन को प्रभावित करती हैं। अगर आपकी राशि के बारे में आज का दिन शुभ है तो आप उसे अच्छे तरीके से मना सकते हैं और ज्योतिषाचार्य से सलाह लेकर उसे और भी बेहतर करने के उपाय कर सकते हैं तो आइए जानते हैं आज का राशिफल।

जानिए आज का राशिफल

मेष : आज का दिन बहुत ही लाभदायक रहने वाला है l गुरु आपके 11वें भाव में उदित होंगे। दोगुना धन लाभ होने की स्थिति बनेगी । मित्रों से सहयोग, लाभ मिलेगा । दोस्तों के साथ घूमने फिरने का प्रोग्राम बनेगा । आज मन प्रसन्न रहेगा । नौकरी व्यवसाय में तरक्की मिल सकती है । परिवार एवं संतान सुख प्राप्त होगा ।

वृषभ : आज काफी स्फूर्तिवान रहेंगे । गुरुदेव बृहस्पति आपके 10वें घर में उदित हो रहे हैं। नौकरी व्यापार में फोकस रहेगा। काज में उन्नति होती नज़र आएगी । आर्थिक विकास होगा। मनोरंजन एवं खेल कूद को समय देंगे। पति-पत्नी में तालमेल बना रहेगा। घर में सुकून महसूस करेंगे।

मिथुन : आज किस्मत का सहयोग मिलेगा । गुरु आपके 9वें स्थान पर उदित होंगे । किसी भी कार्य में सोच विचार कर आगे बढ़े ।आय के नए स्रोत बनेंगे । नौकरी व्यवसाय में संभल कर चले । आर्थिक लेन-देन से बचने का प्रयास करें । घर परिवार का वातावरण सुखद रहेगा । कहीं घूमने जा सकते हैं l नए रिश्तों को बनाने के लिए दिन अनुकूल है ।

कर्क : आज मानसिक तनाव रह सकता है । गुरु आपके अष्टम स्थान में उदित हो रहे हैं, कार्यक्षेत्र में बदलाव कर सकते हैं । सोच समझ कर ही निर्णय ले ।परिवार का सहयोग प्राप्त होगा । गूढ़ विषयों को जानने में रुचि उत्पन्न होगी । प्रेम संबंधों में मुश्किल दूर होगी । संबंध मधुर होंगे।

सिंह : आज का दिन बेहतरीन रहेगा । गुरुदेव आपके सप्तम भाव में उदित हो रहे हैं । आज आपकी मेहनत रंग लाएगी । जिस भी कार्य को आप करेंगे, उसमें आपको फायदा होगा । पार्टनरशिप लाभदायक रहेगी । धन प्राप्ति के अवसर मिलेंगे । जीवन साथी के साथ प्रेम बढ़ेगा । प्रेम संबंधों के लिए दिन अनुकूल है ।

कन्या : आज स्वास्थ्य पर ध्यान देने का दिन है । गुरु आपके छठे स्थान पर उदित हो रहे हैं । यदि किसी प्रकार का ऋण लेना चाहते हैं तो आज कोशिश कर सकते हैं । आपके पराक्रम में वृद्धि होगी । छोटी-मोटी यात्रा का भी योग बन रहा है। जीवनसाथी से विवाद के आसार हैं । सोच-समझ कर निर्णय लें।

तुला : आज भाग्य का साथ मिलेगा । देवगुरु आज आपके पांचवें स्थान पर उदित हो रहे हैं । आर्थिक पक्ष मजबूत होगा । जो लोग कलात्मक फील्ड से जुड़े हुए हैं, उनके लिए नए अवसर खुल सकते हैं । कार्यालय में बेहतर प्रदर्शन करेंगे । नए जॉब ऑफर मिल सकते हैं । छात्रों को अच्छी सफलता प्राप्त होगी । रिश्तों में मजबूती आएगी । शादी का प्रस्ताव मिल सकता है ।

वृश्चिक : आज घर परिवार को लेकर भावनात्मक रहेंगे । गुरु आपके चतुर्थ भाव में उदित हो रहे हैं । घर में शांति का अनुभव करेंगे । धन की समस्या दूर होगी । आपकी मनोकामना पूरी होगी। पिछले दिनों में की गई मेहनत का सुखद परिणाम मिलेंगे । कारोबार में सफलता हासिल होगी ।

धनु : आज का दिन व्यस्तता भरा रह सकता है । गुरु आपके तृतीय स्थान पर उदित हो रहे हैं।  मन प्रसन्न रहेगा । आप काफी उत्साहित रहेगे, पराक्रम में वृद्धि होगी । आर्थिक विकास होगा। धन संबंधी परेशानियां दूर होगी ।

मकर : आज का दिन मज़ेदार रहेगा । देवगुरु बृहस्पति आपके दूसरे स्थान पर उचित होने जा रहे हैं । आर्थिक तंगी से निजात मिलेगी । नए कार्य को सीखने में रुचि बढ़ेगी । बैंक बैलेंस बढ़ेगा । रुके हुए कार्य पूरे होंगे और नया कार्य प्रारंभ होगा । परिवार से प्रेम बढ़ेगा ।

कुंभ : आज आप काफी सकारात्मक रहेंगे । देवगुरु बृहस्पति आपकी ही राशि में उदित हो रहे हैं । आज आप अपने लिए जीवन में ऊंचे लक्ष्य निर्धारित करेंगे । आर्थिक मामले सुलझाने का दिन रहेगा, जिस में आप सफल होगे । घर परिवार में प्रसन्नता का माहौल रहेगा । रिश्तों की तनातनी दूर होगी । आज अपनी बातों की कला से सबका मन जीत लेंगे । प्रेम संबंध के लिए दिन अनुकूल है ।

मीन : आज का दिन कामकाज के अनुसार शानदार रहेगा । गुरुदेव आपके 12वें स्थान पर उदित होंगे । कार्यक्षेत्र में फायदे होने का योग है । आर्थिक लाभ प्राप्त होगा । किसी नई योजना पर विचार कर सकते हैं, जो फायदेमंद रहेगा। वाहन खरीदने का मन बनेगा । घर परिवार में आनंद रहेगा । जीवन साथी से सुख मिलेगा । प्रेम में मधुरता बढ़ेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button