BIHAR : पाला बदलने वाले VIP के तीनों विधायकों की हुंकार, कहा : राष्ट्रहित में लिया बड़ा फैसला

PATNA : बिहार में बड़े सियासी उलटफेर के बाद सूबे का राजनीतिक पारा गरमाता दिख रहा है। सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी की पार्टी VIP के तीनों विधायकों ने आज पाला बदल लिया और भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। पाला बदलने के बाद तीनों विधायकों ने अपने पूर्व बॉस यानी मुकेश सहनी पर जमकर हमला बोला है।
तीनों विधायकों की हुंकार
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा से लंबी मुलाकात के बाद बाहर निकले विधायक मिश्री लाल यादव ने कहा कि हमने राष्ट्रहित में बीजेपी में शामिल होने का बड़ा फैसला लिया है। स्पीकर को हमने इसकी सारी जानकारी लिखित तौर पर दे दी है।

मुकेश सहनी पर ती’खा ह’मला
उधर, मुकेश सहनी की पार्टी को बाय-बाय कहने वाले विधायक राजू सिंह ने कहा कि मुकेश सहनी मुंबई से आए एक बिजनेसमैन हैं और वह कॉरपोरेट तरीके से पार्टी को चला रहे थे। राजू सिंह ने कहा कि हम बीजेपी के साथ पहले से जुड़े हुए हैं। पार्टी ने हमको वीआईपी के टिकट पर लड़ने के लिए कहा था और अब यह वक्त आ गया था कि हम फैसला लें।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा पूरा बैकग्राउंड बीजेपी का है। मुकेश सहनी हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि पूरा मौका मिलने के बावजूद भी उन्होंने NDA में बेहतर काम नहीं किया। वे स्पीकर से मिलने के बाद डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के साथ बीजेपी दफ्तर के लिए रवाना हो गये।