
NEW DELHI : बिहार के पूर्व मंत्री और चारा घोटाला मामले में स’जायाफ्ता आरके राणा का नि’धन हो गया है। दो दिन पहले उनकी तबीयत अधिक खराब होने के बाद उन्हें रांची से दिल्ली शिफ्ट किया गया था, जहां दिल्ली एम्स में उनका नि’धन हो गया।
वेंटिलेटर पर थे आरके राणा
आपको बता दें कि आरके राणा के फेफड़े में पानी भर जाने की शिकायत सामने आयी थी, जिसके बाद उनकी पूरी बॉडी संक्रमित हो गया था लिहाजा बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां वे वेंटिलेटर पर थे। उनके लीवर में काफी इंफेक्शन पाया गया था।
विदित है कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरके राणा को पिछले 15 मार्च को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से रिम्स में इलाज के लिए एडमिट कराया गया था। रिम्स में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स रेफर किया और आज दिल्ली में ही उनकी मौ’त हो गई है।
सीबीआई कोर्ट ने बीते 21 फरवरी को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के साथ आरके राणा को भी सजा सुनाई थी। 5 साल की सजा और 5 लाख रुपये जुर्माने की सजा कोर्ट ने सुनाई थी।