बिहार
नीतीश कैबिनेट की बैठक में 9 एजेंडों पर लगी मुहर, सरकार ने जनता के हित में लिया बड़ा फैसला

PATNA : इस वक्त नीतीश कैबिनेट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। नीतीश कैबिनेट की बैठक में आज 9 एजेंडों पर मुहर लगी है। इस बैठक में कैबिनेट द्वारा बिहार की जनता के हित में कई बड़े फैसले लिए गये हैं। SC-ST छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास बनाने को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है।
9 एजेंडों पर लगी मुहर
नीतीश कैबिनेट ने फैसला लिया है कि 50 हजार आबादी वाले जिलों में अनुसूचित जाति और जनजाति के स्टूडेंट्स के लिए हॉस्टल बनवाया जाएगा। पटना स्थित मुख्य सचिवालय में हुई इस मीटिंग में ये भी फैसला लिया गया है कि SC-ST छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास सह रेसिडेंट स्कूल हर ब्लॉक में बनेगा।
30 हजार आबादी वाले 136 ब्लॉक में इसका निर्माण कराया जाएगा। मुख्य सचिवालय में चल रही नीतीश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में यह फैसला लिया गया है।