BREAKING : भी’षण हा’दसे में जिं’दा जले 11 बिहारी मजदूर, बिहार दिवस की धूम के बीच द’र्दनाक हा’दसा

NEWS DESK : बिहार दिवस के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि तेलंगाना के सिकंदराबाद के बोयागुड़ा में आज तड़के एक लकड़ी के डिपो में अचानक भी’षण आ’ग लग गई, जिसमें 11 लोगों की जिं’दा ज’लने से मौ’त हो गयी। वहीं, दो लोगों को बचा लिया गया।
जिं’दा ज’ले 11 बिहारी मजदूर
दरअसल, जिस वक्त ये हा’दसा हुआ, उस समय डिपो में 15 मजदूर मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक 2 लोग झु’लसे हुए बताए जा रहे हैं। लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दे दी है। सूचना पाकर पहुंची दमकल की गाड़ियां आ’ग पर काबू पाने में जुटी है। खबर के मुताबिक सभी मजदूर बिहार के रहने वाले थे। वे सभी बिहार से मजदूरी करने तेलंगाना पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग बिहार के छपरा जिले के अमनौर के रहने वाले हैं और उनकी उम्र 25 से 30 साल के बीच है।
मृ‘तकों की सूची
- सिकंदर – 40 साल, पिता – महेशराम, उम्र-40 साल
- बिट्टू कुमार, पिता – विजयराम, उम्र – 23 साल
- दुर्गाराम, पिता – बाबूलाल राम, उम्र – 35 साल
- गोलू, पिता – रमेश राम, उम्र – 28 साल
- दीपक, पिता – देवनाथराम, उम्र – 26 साल
- सत्येन्द्र, पिता – सुकेन्द्रराम, उम्र – 38 साल
- दामोदर, उम्र – 27 साल
- चिंटू – 27 साल
- राकेश – 25 साल
- पंकज – 26 साल
- दिनेश – 35 साल
वहीं, प्रेम कुमार उम्र 25 साल को गंभीर हालत में गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
मची अ’फरा-त’फरी
हैदराबाद डीसीपी सेंट्रल जोन ने बताया कि सभी 11 श’वों को बाहर निकाल लिया गया है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका पो’स्टमॉर्टम और आगे की का’र्रवाई होगी।