BIHAR : म’र्डरकेस में जेल में बंद कैदी ने कर दिया कमाल, पास की IIT की परीक्षा, लाया ऑल इंडिया 54वीं रैंक

NAWADA : बिहार के एक नौजवान ने कमाल कर दिया है, जिसकी कामयाबी का शोर अब प्रदेशभर में गूंज रही है। वह चहुंओर चर्चा का केन्द्रबिंदु बन गया है। दरअसल, म’र्डर के’स के आ’रोप में जे’ल में बंद एक युवा कैदी ने IIT की ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स की परीक्षा में कामयाबी पायी है।
जे’ल में बंद कै’दी का कमाल
IIT रुड़की द्वारा आयोजित इस परीक्षा में उसने ऑल इंडिया में 54वीं रैंक हासिल की है। उसका नाम सूरज कुमार उर्फ कौशलेंद्र है। सूरज की कामयाबी में जेल प्रशासन का भी अतुलनीय योगदान है। जानकारी के मुताबिक विचाराधीन बंदी सूरज वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मोसमा गांव का रहने वाला है और तकरीबन एक साल से ह’त्या के एक मा’मले में बतौर आरोपी जे’ल में बं’द है।
मंडलकारा नवादा में रहते हुए उसने इस कठिन मानी जाने वाली परीक्षा की तैयारी की। परीक्षा की तैयारी में जेल प्रशासन ने उसकी काफी मदद की। कड़ी मेहनत और लगन से उसने जेल में रहते हुए परीक्षा दी और अच्छी रैंक भी हासिल की है।
सालभर से है जे’ल में बं’द
विदित है कि सूरज म’र्डरके’स में अप्रैल 2021 से जे’ल में बंद है। दरअसल, नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के मोसमा गांव में रास्ता विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच जमकर मा’रपीट हुई थी। अप्रैल 2021 को हुई मा’रपीट में संजय यादव बु’री तरह ज’ख्मी हो गए थे। इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उनकी मौ’त हो गई थी।
इस मामले में तब मृ’तक के पिता बासो यादव ने सूरज, उसके पिता अर्जुन यादव समेत नौ लोगों के खिलाफ प्रा’थमिकी दर्ज कराई थी। 19 अप्रैल 2021 को पुलिस ने सूरज समेत 4 लोगों को गि’रफ्तार कर जे’ल भेज दिया था, तभी से सूरज जेल में बं’द है।
खास बात ये है कि सूरज ने पिछले साल भी इस परीक्षा को पास किया था और उसे ऑल इंडिया में 34वीं रैंक मिली थी लेकिन ऐन वक्त पर म’र्डर की इस घटना में वो फं’स गया।