गेमओवर होने के बाद मुकेश सहनी करेंगे प्रेस कांफ्रेस, ले सकते हैं बड़ा फैसला!

PATNA : विकासशील इंसान पार्टी के टूटने के बाद मुकेश सहनी आज अपने दिल की बात मीडिया के सामने रखेंगे। आज यानी 24 मार्च 2022 को अब से थोड़ी ही देर बाद यानी सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी मीडिया को संबोधित करेंगे और इस पूरे घटनाक्रम के साथ-साथ आगे की रणनीति पर अपनी बात रखेंगे।
प्रेस के सामने निकालेंगे भ’ड़ास
विदित है कि मुकेश सहनी की पार्टी VIP के तीनों विधायकों ने अपना पाला बदल लिया है। बुधवार की शाम तीनों विधायक मिश्रीलाल यादव, राजू कुमार सिंह और स्वर्णा सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा से विधानसभा स्थित उनके कक्ष में मुलाकात कर पार्टी विधायक दल का भाजपा में विलय का पत्र सौंपा था, जिसके बाद देर शाम विधानसभा अध्यक्ष ने वीआईपी विधायक दल के विलय को मान्यता दे दी। अब ये सभी बीजेपी के विधायक माने जाएंगे।
मुकेश सहनी का गेमओवर!
सूत्रों के मुताबिक वीआईपी विधायकों के इस कदम के बाद अब मुकेश सहनी का गेमओवर हो गया है। ऐसे में अब वे मंत्री कैसे रहेंगे। वैसे भी वे बीजेपी कोटे से विधान पार्षद बने थे और बीजेपी ने ही उन्हें मंत्री बनाया था।
मुकेश सहनी के विधान परिषद का कार्यकाल भी दो महीने में समाप्त हो रहा है। उस समय मुकेश सहनी की कुर्सी जानी तो पहले से तय थी लेकिन अब उनकी कुर्सी किसी भी क्षण जा सकती है। जानकार बता रहे हैं कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को बता दिया है कि मुकेश सहनी को मंत्रिमंडल से हटा दिया जाए।