BIHAR : बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को रौं’दा, 2 की स्पॉ’टडे’थ, इलाके में मची स’नसनी

MUZAFFARPUR : बिहार में एकबार फिर बेकाबू रफ्तार का क’हर देखने को मिला है। मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौं’द दिया है, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौ’त हो गई है। वहीं, एक की हालत नाजुक है और उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।
द’र्दनाक हा’दसे में 2 की मौ’त
ये द’र्दनाक हा’दसा मुजफ्फरपुर-दरभंगा NH-57 के बोचहां थानाक्षेत्र के कन्हारा गांव के पास हुई है, जहां मुजफ्फरपुर से दरभंगा जाने वाली सड़क पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को पीछे टक्कर मार दी। टक्कर के दौरान बाइक ट्रक में ही फं’स गया और करीब 100 मीटर तक बाइक को घसीटते ले गया, जिसके बाद बाइक में आ’ग लग गई और तीनों बाइक सवार बुरी तरह झु’लस गये।
फिलहाल मृ’तकों की शि’नाख्त कर ली गई है। NHI की पैरामेडिकल टीम के अमित कुमार झा ने बताया कि मृ’तक की पहचान बोचहां थानाक्षेत्र के ही ललबंदा तुर्की के सुरज ठाकुर पिता शंकर ठाकुर और कमलेश भगत पिता मुनचुन भगत के तौर पर हुई है।