बिहार : बेकाबू ट्रक ने पूरे परिवार को रौं’दा, भी’षण हा’दसे में तीन महिलाओं की द’र्दनाक मौ’त

CHAPRA : बड़ी खबर छपरा से सामने आ रही है, जहां शादी वाले घर में मा’तम पसर गया। जी हां, तेज रफ्तार के क’हर ने खुशी के माहौल को ग’म में तब्दील कर दिया। दरअसल, बेलगाम रफ्तार ट्रक सीधे एक घर में जा घुसी, जिसके बाद तीन महिलाओं की मौ’त हो गई। वहीं, 5 लोग इस हा’दसे में ज’ख्मी हो गये है।
ग‘म में बदला खुशी का माहौल
दरअसल, सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव में एक मु’स्लिम परिवार में शादी थी। दुल्हन को लेने के लिए दूल्हा बारात लेकर घर से निकला था और घर की महिलाएं डोमकच परंपरा को निभाने के लिए घर में इकट्ठी हुई थी, तभी बगल की सड़क से तेज रफ्तार में गुजर रहा ट्रक सीधे घर में घुस गया और महिलाओं को रौं’द दिया।
इस घ’टना के बाद मौके पर ची’ख-पु’कार मच गई और ट्रक की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौ’त हो गई। वहीं, 5 अन्य महिलाएं बु’री तरह से ज’ख्मी हैं, जिन्हें पास के अ’स्पताल में भ’र्ती कराया गया है।
आ‘क्रोशि’तों ने किया सड़क जाम
इस घटना से गु’स्साए लोगों ने सड़क जा’म कर दिया है, जिसके बाद मढ़ौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार, डीएसपी इंद्रजीत बैठा, बीडीओ, थानाध्यक्ष समेत पुलिस की पूरी टीम मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है। पुलिस लगातार आ’रोपी ट्रक चालक को गि’रफ्तार करने का आश्वासन दे रही है।
वहीं, पुलिस ने श’वों को क’ब्जे में लेकर पो’स्टमॉ’र्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की त’फ्तीश में जुट गई है।