बड़ी खबर : राजभवन में बढ़ी हलचल, सीएम और स्पीकर समेत कई बड़े नेता पहुंचे गवर्नर हाउस

PATNA : बिहार के सियासी गलियारे से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि स्पीकर विजय कुमार सिन्हा, सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के साथ-साथ बीजेपी के कई बड़े नेता इस वक्त राजभवन पहुंचे हैं।
राजभवन पहुंचे बड़े नेता
मिल रही जानकारी के मुताबिक आज विधायकों को नाश्ते पर बुलाया गया है। इसके लिए बकायदा निमंत्रण भी भेजा गया है। आज विधानसभा की कार्यवाही भी है। बजट सत्र का आज 18वां दिन है। आज राजभवन में विधानसभा के सदस्यों को भोज पर बुलाया गया है, जिसमें सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष को भी बुलाया गया है।
आरजेडी विधायक भी पहुंचे राजभवन
विपक्ष के नेताओं में महुआ से राजद विधायक मुकेश रोशन भी राजभवन से बुलाये गये निमंत्रण के बाद पहुंचे हैं। इसके अलावा पटना प्रमंडल के सभी विधायकों को अल्पाहार के लिए बुलाया गया है। विदित है कि ये आयोजन 23 मार्च को होना था लेकिन बिहार दिवस की वजह से इसे टाल दिया गया था।
विधानसभा सत्र के अंतिम समय में राजभवन की तरफ ऐसा आयोजन किया जाता है। आज पटना प्रमंडल के सभी विधायकों को नाश्ते पर बुलाया गया है। आगे भी यह आयोजन चलता रहेगा और बारी-बारी से अलग अलग क्षेत्रों के विधायक इसमें शामिल होंगे।