बड़ी ख़बर : ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म पर बिहार विधानसभा में ब’वाल, विपक्षी विधायकों ने फाड़े टिकट

PATNA : मशहूर डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर बिहार विधानसभा में भारी हं’गामा हुआ है। फिल्म का विरोध करते हुए विरोधी दलों के विधायक वेल में आ गये और जमकर हं’गामा किया।
‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर ब’वाल
इस दौरान विपक्षी विधायकों ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ का टिकट फाड़ा और फिर हवा में लहराया। विपक्ष के भारी हं’गामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर के 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विपक्षी विधायकों ने द कश्मीर फाइल्स की टिकट को बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के सामने फाड़ कर फेंका।
RJD और वामदलों का हं’गामा
इस पूरे मामले पर आरजेडी और वामदल के विधायकों ने कहा कि बिहार विधानसभा एक संवैधानिक संस्था है और इस संस्था का इस्तेमाल सरकार सां’प्रदायिक रा’जनीति का अखाड़ा बनाकर कर रही है लिहाजा विरोध करना बेहद जरूरी थी। ये पूरी फिल्म RSS के इशारे पर RSS को प्रमोट करने के लिए बनाया गया है।
वहीं, इस पूरे मामले पर बीजेपी का कहना है कि फिल्म नहीं देखना एक अलग विषय है लेकिन हमलोग चाहते हैं कि सभी माननीय सदस्य इस फिल्म को देखें और उसका सदन के अंदर टिकट फाड़ देना घोर निंदनीय है।
बीजेपी का स्पष्ट कहना है कि अगर आपको फिल्म नहीं देखनी है तो मत देखिए। सदन से चुपके चले जाइए और फिल्म मत देखिए। आपको कौन मना करता है लेकिन सदन के अंदर टिकट फाड़ने अच्छी बात नहीं है।