प्रिंस राज के बॉडीगार्ड ने चिराग समर्थकों पर थाने में दर्ज कराया केस, CM नीतीश से की ये मांग, जानिए पूरा मामला

PATNA : सियासी गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है कि समस्तीपुर के RLJP सांसद प्रिंस राज (RLJP MP Prince Raj) के बॉडीगार्ड ने राजधानी पटना के कंकड़बाग थाने में केस दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि चिराग पासवान गुट के कुछ सदस्यों पर थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
थाने में दर्ज कराया केस
दरअसल, RLJP सांसद प्रिंस राज की मां अस्पताल में भर्ती है। प्रिंस राज ने आरोप लगाया है कि जिस अस्पताल में उनकी मां भर्ती हैं, वहां चिराग पासवान की पार्टी के नेता ने हंगामा किया है। हंगामे के दौरान रोकने पर बॉडीगार्ड के साथ दुर्व्यवहार किया गया है लिहाजा इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिेए।
प्रिंस राज का ट्वीट
इस संबंध में ट्विटर के जरिए प्रिंस राज ने अपनी बात रखते हुए सीएम नीतीश कुमार से शिकायत की है और लिखा है कि ‘माननीय चिराग पासवान के छात्र अध्यक्ष सिमंत मृणाल उर्फ प्रिंस पासवान पिता धनंजय कुमार उर्फ मृणाल पासवान और उनके 7-8 साथी द्वारा आज रात तकरीबन 12 बजे श’राब के न’शे में श्री साई हॉस्पिटल, कंकड़बाग में हंगामा किया गया, जहां हमारी माता जी का इलाज पिछले दो दिनों से चल रहा है।’
इसके साथ ही प्रिंस राज ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि ‘हमारे अंगरक्षक के द्वारा रोके जाने पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और कहा कि “हम चिराग पासवान के आदमी हैं”। अस्पताल के नर्स के साथ गा’ली-ग’लौज की गई। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से इसमें जांच की मांग करता हूं। CCTV फुटेज निकलवाया जाए।’