BIHAR : मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों में अगले 4 दिनों तक होगी बारिश!, लोगों से सावधान रहने की अपील

PATNA : बिहार के कई जिलों में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मार्च के बाद अप्रैल में भी सामान्य से अधिक गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि बदलते वेदर के बीच मौसम विभाग ने भी अ’लर्ट (Weather alert for Bihar) जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के कई जिलों में बारिश होगी तो कई जिलों में हीट-डे रहेगा।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो रोहतास, गया और औरंगाबाद में हिट-डे रहेगा। इन जगहों पर लू चलने की पूरी संभावना है। जिन जिलों में लू चलेगी, वहां का तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। हालांकि इसके साथ ही बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश की भी संभावना जतायी जा रही है।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक सूबे के दक्षिण-पश्चिम भाग को छोड़कर पुरवैया हवा का प्रभाव जारी है जबकि दक्षिण-पश्चिम भाग में पछुआ का प्रभाव दिख रहा है। बदलते मौसम की वजह से अगले 4 दिनों यानी 5 अप्रैल तक प्रदेश के उत्तर-पूर्व क्षेत्र के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार में आंशिक बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग ने दी हिदायत
इस बीच जिन जिलों में बारिश होने की संभावना है, उस इलाके के लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी है। बारिश के दौरान घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है। वज्रपात के दौरान पक्के मकानों में शरण लेने की सलाह दी गई है।