बिहार के कई जेलों में एकसाथ ताबड़तोड़ छा’पेमारी, कै’दियों में मचा ह’ड़कं’प

PATNA : बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है कि सूबे के कई जेलों में एकसाथ छापेमारी की गई है। इस रेड के बाद जेल में बंद कैदियों के बीच हड़कंप मच गया है। गोपालगंज के साथ-साथ छपरा में भी छापेमारी की गई है। इसके साथ ही बगहा उपकारा में भी रेड की सूचना है।
कई जेलों में एकसाथ छापेमारी
बताया जा रहा है कि गोपालगंज जेल में डीएम और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी हुई है। इस रेड के दौरान जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ कई थानों की पुलिस भी शामिल थी।
ये भी पढ़ें : मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा सहित 8 पर केस दर्ज, पहली बार नाम सामने आने के बाद बढ़ गई मुश्किलें
डीएम-एसपी भी थे मौजूद
इसके अलावा छपरा के मंडल कारा में भी रेड हुई है। इस छापेमारी में डीएम और एसपी भी मौजूद थे। सीतामढ़ी जेल में अहले सुबह डीएम-एसपी के नेतृत्व में विभिन्न वार्डों में सघन तलाशी ली गई, जिसमें दो मोबाइल, 1 सिम, एक चार्जर और चाकू बरामद किया गया। जेल के सेल, हॉस्पिटल एवं सभी वार्डों में छापेमारी की गई है। महिला वार्ड की भी जांच की गई है। जेल के अंदर लगे CCTV की भी जांच हुई है।
विदित है कि इससे पहले भी फ़रवरी माह में बिहार के कई जेलों में छापेमारी की गई थी। अधिकारियों को सूचना मिलती रहती है कि कैदियों के बीच हथियार या मोबाइल फ़ोन मिल रहे हैं। इसी को लेकर समय-समय पर जेलों में छापेमारी की जाती है।