नीतीश की पार्टी ने RJD में लगायी बड़ी सेंध, इस बड़े नेता का बेटा ज्वाइन करेगा जेडीयू

PATNA : बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर आ रही है कि आखिरकार नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (Jdu) ने लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yaavd) की पार्टी आरजेडी में बड़ी सेंध लगा दी है। दरअसल, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे इंजीनियर अजीत सिंह (Jagdanand Singh son Ajit Singh) जेडीयू में शामिल हो रहे हैं।
JDU में शामिल होंगे जगदानंद सिंह के बेटे
दरअसल, जेडीयू में शामिल होने की खबरें बीते कई दिनों से बिहार के सियासी गलियारे में घूम रही थी लेकिन अब इस बात की पुष्टि खुद जगदानंद सिंह के बेटे अजीत सिंह ने कर दी है। उन्होंने कहा है कि मैं सीएम नीतीश कुमार के काम को बचपन से देखते आ रहा हूं और मुझे लगता है कि जेडीयू में मुझे सीखने का अधिक मौका मिलेगा।

“परिवार में नहीं है कोई टूट”
वहीं, पिता जगदानंद सिंह के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष हैं और मैं जेडीयू में शामिल होने वाला हूं लिहाजा इससे परिवार में किसी तरह की टूट की बात नहीं है क्योंकि मेरे बड़े भाई सुधाकर सिंह आरजेडी के विधायक हैं, वे कभी बीजेपी में रहे हैं लिहाजा पारिवारिक जिंदगी और सियासी जीवन दोनों अलग-अलग हैं।
नीतीश को बताया बड़ा समाजवादी नेता
आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे अजीत सिंह ने नीतीश कुमार को बड़ा समाजवादी नेता करार दिया है। उन्होंने बताया है कि वे 12 अप्रैल को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि उनके पिताजी ने उन्हें सियासी फैसले लेने की पूरी आजादी दी है इसलिए कोई समस्या नहीं है।
उन्होंने कहा कि आरजेडी में भी मैं झोला और झंडा वाला कार्यकर्ता था और जेडीयू में भी मैं कार्यकर्ता बनकर ही जा रहा हूं। मेरी कोई महत्वाकांक्षा या टिकट की बड़ी अपेक्षा नहीं है।