BIHAR : बेखौ’फ अ’पराधियों ने दि’नदहा’ड़े दवा कारोबारी को मा’री गो’ली, इलाके में द’हश’त

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि पटना में बे’खौ’फ अ’पराधियों ने एक दवा कारोबारी को गो’ली मा’र दी है। इस घ’टना के बाद इलाके में स’नस’नी फैल गई है। बताया जा रहा है कि पहले से ही घा’त लगाए अ’पराधियों ने इस बड़ी घ’टना को अंजाम दिया है।
बेखौ’फ अ’पराधि’यों ने दवा कारोबारी को मा’री गो’ली
ये घ’टना पटना के पालीगंज थाना क्षेत्र की है, जहां दवा कारोबारी पप्पू यादव रविवार की सुबह अपनी दुकान खोलने के लिए पाली बाजार जा रहा था, तभी पहले से घा’त लगाए अ’पराधि’यों ने ता’बड़तो’ड़ फा’यरिंग शुरू कर दी। गो’लियों की त’ड़तड़ाह’ट की आवाज सुनकर इलाके में ह’ड़कं’प मच गया।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ज’ख्मी दवा कारोबारी को इलाज के लिए अस्पताल में भ’र्ती कराया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दुकानदार को बेहतर इलाज के लिए PMCH रेफर कर दिया है। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई।
इलाके के लोगों में आ’क्रो’श
बताया जा रहा है कि ज’ख्मी दवा कारोबारी पप्पू यादव को दो गो’लियां लगी हैं। वा’रदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अ’पराधी मौके से फरा’र हो गए। फिलहाल घा’यल कारोबारी की हालत ना’जुक बनी हुई है। वहीं, घ’टना से आक्रो’शित लोगों ने जमकर हं’गामा म’चाया है और मुख्य सड़क को जाम कर दिया है। दि’नदहा’ड़े हुई इस घ’टना के बाद लोगों में आक्रो’श व्याप्त है।