नहीं रहे भारत साधु समाज के महामंत्री स्वामी हरिनारायणानंद, पटना में ली अंतिम सांस

PATNA : पटना से दुखद खबर सामने आ रही है कि भारत साधु समाज के महामंत्री स्वामी हरिनारायणानंद जी का देर रात्रि नि’धन हो गया। स्वामी जी ने रात्रि के 12 बजकर 05 मिनट पर पटना के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांसें ली। वे लंबे समय से बी’मार चल रहे थे।
योगी और नीतीश ने की थी मुलाकात
स्वामी जी का जन्म भूमिहार ब्राह्मण परिवार में हुआ था। वे लंबे समय तक समाज की गतिविधियों में शामिल होते थे। साथ ही नेहरु से लेकर इंदिरा गांधी तक के निकट संपर्क में रहे। उनका हालचाल लेने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी आए थे, साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी तारा नर्सिंग होम जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी।
अस्पताल से उनके पा’र्थिव श’रीर को बिहार सांस्कृतिक विद्यापीठ ले जाया गया, जहां लोगों ने उनके अंतिम द’र्शन किये। इसके बाद ब्राह्म मुहूर्त में ही करीब 4 बजे उनका पा’र्थिव श’रीर नालंदा के परवलपुर स्थित बड़ी मठ ले जाया गया। बड़ी मठ में ही उन्होंने संन्यास ग्रहण किया था। बड़ी मठ में भष्माभिलेप उपचार और वैदिक कर्मकां’ड संपन्न हुआ। इसके बाद उनके श’व को अंतिम सं’स्कार के लिए बैकुंठपुर धाम के पास गंगा घाट पर लाया गया।