बिहार

राममय हुआ कटेया बाजार, गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य शोभायात्रा, जय श्रीराम के नारों से गूंजा पूरा इलाका


गोपालगंज : सोमवार को जिले के कटेया प्रखंड में रामनवमी के उपलक्ष्य में धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई है। इस मौके पर हजारों की संख्या में रामभक्त इकट्ठा हुए और ‘जय श्रीराम’ के जयकारों से पूरे नगर को गुंजायमान कर दिया।

धूमधाम से निकली भव्य शोभायात्रा

ढ़ोल ताशों और डीजे के साथ निकली शोभायात्रा की भव्यता देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। इस दौरान पूरा कटेया नगर राममय हो गया। इस शोभायात्रा में आसपास के इलाकों के युवा, महिला और बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल हुए। रामभक्तों द्वारा पुरुषोत्तम श्रीराम की प्रतिमा के साथ बाबा गड़ीनाथ मंदिर से गाजे-बाजे के साथ पूरे नगर में जुलूस निकला।

शोभायात्रा में रामभक्तों की भीड़ हजारों की संख्या में उमड़ी। तेज धूप और गर्मी के बावजूद श्रद्धालु इसमें शामिल हुए। जय श्रीराम, हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा नगर गूंज उठा। इस शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी। स्थानीय पुलिस चप्पे-चप्पे पर मौजूद थी।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपदेश राणा भी मौजूद थे। साथ ही कटेया नगर के भाजपा अध्यक्ष श्रवण कुमार मद्धेशिया, मोनू केशरी, अधिवक्ता अनंत नारायण केशरी, प्रमोद गुप्ता, पिंटू गुप्ता, मदन मोहन अग्रहरी के साथ-साथ सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button