बिहार

12 साल बाद पाकिस्तान की जे’ल से लौटा बक्सर का ‘छवि’, बेटे को देख फफक कर रो पड़ी मां

BUXAR : 12 साल बाद पाकिस्तान से आखिरकार बक्सर का छवि मुशहर घर लौट ही आया। बक्सर के खिलाफतपुर गांव के रहने वाले छवि के जिं’दा लौटने पर घर में खुशी का माहौल है। 12 साल बाद बेटे को देखते ही छवि की मां फ’फकक’र रोने लगी और बेटे से लिपटकर कभी आंचल से उसका चेहरा पोछती है और तो कभी आंसू।

लौट आया पाकिस्तान की जे’ल में बं’द छवि

वहीं, इस मौके पर छवि का बड़ा भाई भी अपने छोटे भाई को गले लगाकर खूब रोता है। थाने में ही परिजन उसे खाना खिलाते हैं, वहीं बस्ती और आसपास के लोगों की भारी भीड़ उसे देखने के लिए इकट्ठा हो जाती है। गांव में उत्सव-सा माहौल है। मां की माने तो वह बेटे के लौटने पर काफी खुश है।

मां वृति देवी के मुताबिक जिस बेटे से उसने मिलने की आस छोड़ दी थी, म’रा हुआ समझ श्रा’द्धक’र्म कर दिया था। जब पता चला कि वह पाकिस्तान की जे’ल में है तो कुलदेवता से लौटने की मन्नत मांगी थी, जो आज पूरी हो गई है इसलिए आज कुलदेवी का पूजा पाठ किया गया। बेटे की आने की खुशी में बस्ती में खुशी का माहौल है। लोग शाम में गाना बजाना और बुंदिया बांटने की बात कह रहे हैं।’

इधर, मुफस्सिल थाने में कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद छवि को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं, उससे मिलने आने वाले लोग ये जानना चाह रहे हैं कि आखिरकार वह पाकिस्तान कैसे चला गया था। पाकिस्तान में उसके साथ कैसा व्यवहार किया गया।

ससुराल के लिए घर से निकला था छवि लेकिन…

वहीं, पाकिस्तान जाने की बात पर छवि सिर्फ इतना ही बता पाता है कि ससुराल जा रहे थे, जेल चले गए। उसका ससुराल आरा के चांद के पास था। विदित है कि छवि की दिमागी हालत ठीक नहीं है लिहाजा वो कुछ भी बता पाने में असमर्थ है। सिर्फ इतना बता सका कि तीन साल जेल में रहा है।

छवि के मुताबिक वह घर से आरा जाने के लिए निकला था लेकिन समझ में नहीं आने के कारण गलत ट्रेन पकड़ लिया और उसके बाद चिनाब चला गया। कई साल तक भटकता रहा। उसके बाद कब पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गया, पता ही नहीं चला। फिर सिपाही ने पकड़ लिया और जे’ल में बं’द कर दिया। पूछ रहे थे कि कहां से आया है, कैसे घुस गया? तो हमने बताया कि ससुराल जा रहे थे, इधर आ गए।

छवि ने बताया कि पाकिस्तान की जेल में थोड़ी पि’टाई हुई। उसके बाद रोज खाना देते थे। रोज खाना खाते और सो जाते थे। बोलते थे कि तीन साल बाद जाएगा। यह पूछने पर कि अब घर आ गया है तो पहले किससे मिलेगा तो बता रहा है कि बीवी से। हालांकि, उसे पता नहीं है कि गायब होने के बाद बीवी ने दूसरी शादी कर अपना घर बसा लिया है। परिजन द्वारा बताया गया कि अब लौट आया है तो इसकी भी दूसरी शादी कराई जाएगी।

परिजनों की माने तो छवि साल 2009 में अपने ससुराल जाने के लिए घर से निकला था लेकिन उसके बाद घर वापस नहीं लौट पाया। परिजनों ने खोजबीन की लेकिन नहीं मिलने पर उसे मरा हुआ समझ अं’तिम सं’स्कार भी कर दिया गया था। परिजनों के मुताबिक उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी लिहाजा अक्सर वो गायब हो जाता था। हालांकि अधिकांशत: वह मिल जाता था।

नानी ने पहचाना था छवि को

छवि की 14 साल पहले शागी अनीता कुमारी से हुई थी। लाप’ता होने के बाद पत्नी ने इसके बच्चे को भी जन्म दिया था। दो साल के इंतजार के बाद उसने दूसरी शादी कर ली और अपने बच्चे को लेकर चली गई। फिर परिजनों ने भी उसे मृ’त समझ कर पुआल का पु’तला बना अं’तिम सं’स्कार कर दिया। अब पता चला कि वह पाकिस्तान की जेल में है। जब उसकी धुंधली तस्वीर घर पर पहचानने के लिए आई तो किसी ने उसे पहचाना नहीं। चौकीदार वापस जा रहा था, तभी उसकी नानी द्वारा पहचान लिया गया कि यह हमारा छवि है। तब जाकर छवि की वतन वापसी संभव हो सकी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button