क्राइम
BIHAR : NH पर हुआ भी’षण सड़क हा’दसा, 50 से अधिक लोग बु’री तरह ज’ख्मी, मची ची’ख-पु’कार

SAMASTIPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर समस्तीपुर से सामने आ रही है, जहां NH-28 पर भी’षण हा’दसा हुआ है, जिसमें 50 से अधिक लोग ज’ख्मी हो गये हैं। इस हा’दसे के बाद इलाके में ची’ख-पु’कार मच गई है।
बेकाबू रफ्तार का क़’हर
ये हा’दसा दलसिंहसराय के NH-28 पर ढेपुरा गांव के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग बेगूसराय से दा’ह संस्कार कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे, तभी सड़क हा’दसे में बु’री तरह ज’ख्मी हो गये हैं।
लोगों की माने तो बस में ट्रक द्वारा पीछे से टक्कर मा’रने की वजह से ये भी’षण हा’दसा हुआ है। फिलहाल सभी घा’यलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग कर्पूरीग्राम के रहने वाले हैं, जो दा’ह संस्कार में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे।