BIHAR : दो अधिकारियों के कई ठिकानों पर EOU का छा’पा, पटना और गया में रे’ड, म’चा ह’ड़कं’प

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि बालू के अ’वैध खनन मा’मले में बड़ी का’र्रवाई हुई है। बालू के अवैध ख’नन से धनकुबेर बने दो अफसरों के खि’लाफ EOU ने बड़ी का’र्रवाई की है। पटना के पालीगंज के पूर्व CO राकेश कुमार और भोजपुर के संदेश थाना प्रभारी पंकज कुमार के कई ठिकानों पर छा’पेमारी जारी है।
दो अफसरों पर क’सा शि’कंजा
बताया जा रहा है कि आय से अधिक सं’पत्ति के मामले में पटना से लेकर गया तक EOU ने बड़ी का’र्रवाई की है। गया में रामपुर गौरिया स्थान में और पटना के रुपसपुर इलाके में छा’पेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि बालू मा’फिया’ओं से सा’ठगां’ठ कर इन अधिकारियों पर अ’वैध कमाई का आ’रोप लगा है।
विदित है कि आर्थिक अपराध इकाई ने इन दोनों अफसरों के खि’लाफ अपने ही थाने में आय से अधिक संपत्ति का मा’मला दर्ज किया था। बताया जा रहा है कि भ्र’ष्ट अधिकारियों की एक लंबी फेहरिस्त है, जिनके खि’लाफ लगातार EOU द्वारा का’र्रवाई की जा रही है।