पटना में बड़ा नाव हा’दसा, 10 लोगों ने कूदकर बचायी जा’न, राहत-बचाव कार्य में जुटी NDRF

PATNA : एक और बड़ी खबर आ रही है कि राजधानी पटना में बड़ा नाव हा’दसा हुआ है। ये हा’दसा दानापुर इलाके के पानापुर में हुआ है। बताया जा रहा है कि नाव पर सवार 10 लोगों ने इस घटना के दौरान कूदकर अपनी जा’न बचायी है।
पटना में बड़ा नाव हा’दसा
ये नाव हा’दसा उस वक्त हुआ, जब नाव पर कुल 11 लोग सो रहे थे, तभी अचानक से नाव में पानी भरने लगा, जिसके बाद लोगों ने कूदकर अपनी जा’न बचायी लेकिन इस हा’दसे के दौरान नाव के साथ ही एक शख्स ग’हरे पानी में स’मा गया। फिलहाल घ’टना की जानकारी मिलते ही NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है। श’व की तला’श जारी है। घ’टना के बाद पूरे इलाके में अ’फरा-त’फरी मच गई ।
एक शख्स की मौ’त के बाद म’चा कोह’राम
इस हा’दसे में एक शख्स की मौ’त हो गई है, जिसका नाम सत्यनारायण महतो बताया जा रहा है। घ’टना की जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवार भी मौके पर पहुंच गया है। वहीं, स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है।
बताया जा रहा है कि सत्यनारायण सिंह के तीन बेटे थे, जिसमें अजय कुमार( 20 वर्ष), विनोद कुमार (17 वर्ष), शिव कुमार (15 वर्ष ) और पत्नी आशा देवी (45 वर्ष )का रो-रो कर बु’रा हाल है । आसपास के लोगों ने बताया कि सत्यनारायण महतो नाव चला कर अपने और परिवार का गुजारा करते थे ।