बिहार

लालू के बड़े लाल तेजप्रताप का बड़ा खुलासा, बिहार के सियासी गलियारे में आया भू’चाल

PATNA : बिहार के सियासी गलियारे से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) के बड़े लाल तेजप्रताप (Tejpratap Yadav) ने बड़ा खुलासा करते हुए बिहार के सियासी पारे को गरमा दिया है। तेजप्रताप ने बड़ा खु’लासा करते हुए अपनी ही पार्टी RJD MLC पर गंभीर आ’रोप लगाए हैं और बड़ा खु’लासा किया है। साथ ही अ’य्याश होने का आ’रोप लगाया है।

तेजप्रताप का बड़ा खुलासा

तेजप्रताप यादव ने पश्चिम चंपारण सीट से RJD के नवनिर्वाचित MLC इंजीनियर सौरभ कुमार के ऊपर गंभीर आ;रोप लगाए हैं। तेज प्रताप ने कहा है कि सौरव बेहद अ’य्या’श किस्म का शख्स है। मुंबई में उसके बी’यर बा’र समेत कई धं’धे हैं और उसने किस तरह विधान परिषद का जु’गाड़ किया है, इसे लेकर भी तेज प्रताप ने दिलचस्प खु’लासा किया है। उन्होंने कहा है कि हमने जिसे आगे बढ़ाया है, वो मेरा फोन कॉल तक नहीं उठा रहा है।

अपनी ही पार्टी के MLC पर लगाया बड़ा आ’रोप

तेजप्रताप ने आ’स्तीन का सां’प बताते हुए कहा है कि इंजीनियर सौरभ ने 50 लाख रुपये की लागत से बाथरूम बनवाया। हसनपुर विधायक तेजप्रताप यादव ने पश्चिम चंपारण के बेतिया MLC इंजीनियर सौरभ कुमार पर पैसा देकर MLC का चुनाव लड़ने का आरोप लगाया है। तेजप्रताप ने कहा कि वह आशा फर्नीचर का मालिक भी है।

फेसबुक पर तेजप्रताप ने यह लिखा है कि जिसे हमने दूध पिलाने का काम किया, अब मुझे ही फ़न दिखा रहे हैं। तेजप्रताप ने सौरव पर 50 लाख का बाथरूम बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता के पैसों की बर्बादी की जा रही है। लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने अपने ही MLC पर बड़ा आ’रोप लगाया है।

पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि वे जल्द ही कुछ बड़ा खु’लासा करने जा रहे हैं और आज आखिरकार तेजप्रताप ने आज वह खु’लासा कर दिया है। तेजप्रताप ने कहा कि आज वे बेतिया के MLC सौरभ के खिलाफ बड़ा खु’लासा कर रहे हैं। दूसरा खु’लासा भी वे बहुत जल्द ही करेंगे।

तेजप्रताप ने कहा कि जनता के पैसों का दुरुपयोग किया गया है। जनता के बीच में यह बात रखना मेरी ड्यूटी है। 50 लाख का बाथरुम बनाने का क्या मतलब है। ये तो खुलासा नंबर 1 है, अभी खुलासा नंबर 2 होना बाकी है। केंद्र और राज्य सरकार से मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। वहीं, इसकी सीबीआई जांच की भी मांग तेजप्रताप ने की है। तेजप्रताप ने सौरभ को RSS का क’ट्टर समर्थक बताया और गरीबों का पैसा लू’टने का आ’रोप लगाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button