BIHAR : दो पक्षों में खू’नी सं’घर्ष, जमकर हुई मा’रपी’ट, म’चा ब’वाल

BHOJPUR : भोजपुर में दो पक्षों में जमकर मा’रपी’ट होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रास्ते के वि’वाद में दो पक्षों में हुई क’हासु’नी धीरे-धीरे बढ़ गई, जिसके बाद दोनों तरफ से ज’मकर ला’ठियां चली हैं और मा’रपी’ट हुई है।
रास्ता वि’वाद में जमकर चली ला’ठियां
ये घ’टना भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सलथर गांव में हुई है, जहां रास्ते के वि’वाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गये। इस मा’रपी’ट के दौरान दोनों पक्षों से एक महिला समेत 4 लोग बु’री तरह से ज’ख्मी हो गये है, जिन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भ’र्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें : बक्सर में सरकारी स्कूल के शिक्षक को अ’पराधि’यों ने दि’नदहा’ड़े गो’लियों से भू’ना, म’चा ह’ड़कंप
बताया जा रहा है कि ज’ख्मी लोगों में एक पक्ष से उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सलथर गांव निवासी जनार्दन सिंह, अवधेश सिंह और भतीजा विकास कुमार हैं, वहीं, दूसरे पक्ष से चौरी थाना क्षेत्र के बेरथ गांव निवासी उपेंद्र कुमार की पत्नी मणि देवी है। मणि देवी शादी के बाद से ही अपने पति के साथ मायके में ही रहती हैं।
ये भी पढ़ें : पटना में ऑटो चालक का म’र्डर, बे’खौ’फ अ’पराधियों ने दिया घ’टना को अंजाम, इलाके में मचा ह’ड़कं’प
ये है पूरा मा’मला
गौरतलब है कि मणि देवी के पक्ष के एक शख्स ने बीच रास्ते में ही ट्रैक्टर लगा दिया था। जब जनार्दन सिंह ने ट्रैक्टर हटाने को कहा तो दूसरे पक्ष ने कहा कि यह हमारा रास्ता है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई। देखते ही देखते बात बहुत बढ़ गई।
इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भि’ड़ गए और ज’मकर मा’रपी’ट की। इस घ’टना के बाद उदवंतनगर थाना पुलिस पूरे मा’मले की जां’च कर रही है। पुलिस का कहना है कि रास्ता वि’वाद को लेकर यह घ’टना हुई है। दोनों पक्षों के लोगों से पूछताछ की जा रही है। मा’मले में आगे की का’र्रवाई की जा रही है।